सारण :खाना का बकाया पैसे माँगने पर होटल संचालक को पीट कर किया जख्मी
——-
दैनिक खोज खबर के लिये मनोकामना सिंह की रिपोर्ट
——-
▶मामला ताल पूरैना के पुल नम्बर 21 पर स्थित होटल की है
———-
मढौरा (सारण)
थाना क्षेत्र के ताल पूरैना मे रेल कारखाना के पास स्थित होटल संचालक की बकाया खाना का पैसा माँगने पर ड्राइवर ने पीट कर जख्मी कर दिया ।घटना के सम्बन्ध मे घायल होटल संचालक बिनोद महतो ने थाने मे आवेदन दिया है जिसके अनुसार कारखाना के पास ताल पूरैना मे उसके होटल मे रेल कारखाना मे गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर खाना खाते है और पैसे साप्ताहिकी देते है ।परन्तु संकट मोचन हाईवा के ड्राइवर ने खाना का बकाया पैसा माँगने पर गाली गलौज किया दुस रे दिन दस बारह लोगो के साथ आ क र दुकान से खिंच क र लट्टि डंडा से मार कर जख्मी कर दिया । ग्रामीणों के सहयोग से उसे अस्पताल लाया गया l